रोजगार पाने वाले नहीं हम रोजगार देने वाले बने : प्राचार्य

Education
News Desk| Muzaffarpur 
रामेश्वर कॉलेज में बीसीए के पहले बैच के छात्रों का फेयरवेल आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो.श्यामल किशोर ने छात्रों से कहा आप रोजगार पाने वालों में नहीं रोजगार देने वालों में बने। हमें ऐसा प्रयास करना चाहिए कि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए। उन्होंने थ्री सी के बारे में छात्रों को समझाया। प्राचार्य ने कहा पहला सी का मतलब क्रिएट, दूसरे सी का अर्थ कनेक्ट और तीसरे सी का मतलब कलेक्ट बताया। इस  मंत्र के माध्यम से उन्हें छात्रों को भविष्य में आगे बढ़ने की सलाह दी। उन्होंने छात्रों को मनुष्य की परिभाषा भी समझाया। कहा मनुष्य का होना उसके मूल्यों से होता है। बीसीए कोर्स में एमआईटी के पूर्व प्राचार्य डॉ. नाथानी के छात्र के रूप में कोर्स पूरा करने पर प्राचार्य प्रो. श्यामल किशोर ने सम्मानित किया।
पूर्व प्राचार्य व संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. ब्रह्मचारी व्यास नन्दन शास्त्री ने वेदों के अनुसार शिक्षा प्रणाली की जानकारी दी। साथ ही छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. रजनी रंजन ने छात्रों को उनके कोर्स पूरा होने के लिए बधाई दी। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शारदा नंद सहनी ने कहा कि आप किसी भी क्षेत्र में जाये, लेकिन असफल होने से निराश न होइए। प्रयास हमेशा करते रहना चाहिए। बीसीए कोर्स कॉर्डिनेटर डॉ. धीरज कुमार ने कहा कि 2022 से 25 सत्र बीसीए का यह पहला है। यह  सफलता पूर्वक संम्पन्न हुआ। छात्र लगातार बढ़ रहे हैं। रिसोर्स पर्सन के रूप में सुधांशू, डॉ. मयंक मौसम आदि मौजूद रहे। बीसीए की एक छात्रा यूनिवर्सिटी में ‌ टॉप की तथा चार छात्रों का प्लेसमेंट हुआ।