श्याम मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव : राधा रानी की झांकी और भजनों की धूम

My CityReligion
News Desk| Muzaffarpur
मुजफ्फरपुर के श्याम मंदिर में इस साल की जन्माष्टमी एक यादगार उत्सव बन गई। मंदिर के मुख्य द्वार को रंग-बिरंगे गुब्बारों और रोशनियों से सजाया गया, जिससे पूरा माहौल उत्सवमय हो गया। दिल्ली से मंगवाए गए ताजे फूलों की माला से बाबा का बेहद मनमोहक श्रृंगार किया गया।
मनोरम झाँकी और भोग: इस उत्सव का मुख्य आकर्षण राधा रानी सरकार की झूलन झाँकी थी, जिसे फूलों से खूबसूरती से सजाया गया था। यह झाँकी इतनी सजीव लग रही थी कि भक्तगण एकटक उसे निहारते रहे। बाबा को पंजीरी, फल, मेवा और मिठाई सहित विभिन्न प्रकार के भोग चढ़ाए गए। देर रात मावा और ड्राई फ्रूट्स से बना विशेष केक भी काटा गया।


भक्ति की गंगा और संगीत की बहार :
पूरी रात मंदिर में भजनों की गंगा बहती रही। श्याम मंदिर परिवार के अशोक खेतान, महेश जोशी और सोहन अग्रवाल ने भजनों की शुरुआत की। इसके बाद कानपुर से आए युवा भजन गायक श्रेष्ठ दीक्षित ने "सारी दुनिया में आनंद छायो, कान्हा को जन्मदिन आयो" और "मेरे बाँके बिहारी लाल तू इतना न करियो श्रृंगार" जैसे भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुदर्शन अग्रवाल ने भी उनका साथ दिया। भजन सुनकर भक्तगण पूरी रात नाचते और झूमते रहे, ऐसा लग रहा था मानो पूरा मथुरा और वृंदावन मुजफ्फरपुर में ही उतर आया हो।

आयोजन में इनकी रही उपस्थिति:
इस भक्तिमय कार्यक्रम में विनोद बंका, सज्जन सुरेका, गोपाल ढंढारिया, विनय सिंघानियां, जगदीश बंका, हरि ओम गुप्ता, अनूप बंका, संदीप कौशिक, किशन तुलस्यान, राघव सर्राफ़, प्रदीप खंडेलिया, पिंटू धानुका, अभिषेक नाथानी, कन्हैया खंडेलिया, देवांग पोद्दार, विजय क्याल, राधा बंका, रेणु सर्राफ, मधु बारोलिया और अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।