एमआईटी में महिला सशक्तीकरण की नई पहल, हर महीने होगा वर्कशॉप

Lifestyle My CityInternational
News Desk| Muzaffarpur
मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में 'लीड हर' नामक एक विशेष कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसका मकसद छात्राओं को सशक्त बनाना है। यह शानदार पहल एमआईटी मुजफ्फरपुर एलुमनी एसोसिएशन इंटरनेशनल द्वारा की गई है। इस कार्यक्रम में 170 से ज्यादा छात्राओं ने हिस्सा लिया। अब हर महीने छात्राओं के लिए मुफ्त में कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। 


इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एमआईटी की पूर्व छात्रा और वर्तमान में वेलनेस थेरेपिस्ट एवं एक्रेडिटेड डायटीशियन दिव्या प्रकाश थीं। उन्होंने छात्राओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर जोर देते हुए कहा, "रोकथाम इलाज से बेहतर है।" दिव्या 1995 बैच में एमआईटी के फार्मेसी ब्रांच की छात्रा रही हैं।

एमआईटी के प्राचार्य प्रो. एमके झा ने इस पहल की सराहना की और महिला सशक्तीकरण के महत्व पर प्रकाश डाला। 'एलीवेट विद ग्रेस' नामक दूसरे सत्र में, छात्राओं के लिए ग्रूमिंग पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। इस वर्कशॉप में आत्मविश्वास, व्यक्तित्व विकास और शिष्टाचार से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर बात की गई, जिसे प्रतिभागियों ने बेहद रोचक और प्रेरणादायक बताया।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में मैकेनिकल विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष श्रीवास्तव, डॉ. लिली झा, फैकल्टी कोऑर्डिनेटर डॉ. शिवालिका सक्सेना और प्रो. प्रियंका चोपड़ा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा, बायोमेडिकल एंड रोबोटिक इंजीनियरिंग विभाग की फाइनल ईयर की छात्राएं श्रुति झा, आशी श्रीवास्तव, शिवम कुमारी, मेघा कुमारी, वीनू जायसवाल, प्रिया राज, सना हुसैन, ज्योति गुप्ता और रिदा अंबर ने भी स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर के तौर पर अहम योगदान दिया।