International Sports
Sports Desk| Bihar Hunts
कल तक जिस मोहम्मद सिराज को सीमा रेखा पर कैच छोड़ने के लिए पूरा भारत कोस रहा था, आज उसी से सिराज ने अपना कमाल दिखाते हुए भारत को जीत दिला दी। मियां मैजिक के करिश्माई गेंदबाजी के बल पर भारत को 6 रनों से जीत दिला दी। जब सिराज की गेंद पर ऑफ स्टंप उखड़ा तो लोग खुशी से उछल पड़े, ऐसा लगा जैसे अंग्रेजों से वर्षों पुराना लगान पूरा वसूल हो गया हो। सिराज के इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। सिराज ने इस पारी में 30.1 ओवर में छह मेडेन फेंके और 104 रन देकर पांच खिलाडियों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। बता दें कि भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाये थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 247 रन बनाये। दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के शतक और आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जाडेजा के शानदार अर्द्धशतक के बल पर 396 रन तक पहुंची। इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 367 रनों पर सिमट गयी।
पांच ओवर से रोड़ा बने एडकिंशन को मारा बोल्ड :
मोहम्मद सिराज ने भारत और जीत के बीच रोड़ा बने जी एडकिंशन को बोल्ड मार दिया। एडकिंशन ने 29 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली। उन्होंने पांचवें दिन के खेल की शुरुआत में प्रसिद्ध कृष्णा के पहले ही ओवर में दो चौके जड़े थे। पूरे सिरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सिरीज घोषित किया गया।
वोक्स ने नहीं खेली एक भी गेंद पर साहस को सबने सराहा :
पहली पारी में क्षेत्ररक्षण के दौरान कंधे में क्रैंप्स के कारण बाहर गये क्रष वोक्स ने पहली पारी में गेंदबाजी और बल्लेबाजी नहीं की, लेकिन जब दूसरी पारी में टीम संकट में थी और नौंवा विकेट गिरा तो एक हाथ में बल्ला और दूसरा हाथ शर्ट में बांधे कृष वोक्स मैदान पर पहुंचे. मैच भले इंग्लैंड नहीं जीत सका पर कृष वोक्स ने लोगों का दिल जीत लिया।
Donec turpis erat, scelerisque id euismod sit amet, fermentum vel dolor. Nulla facilisi. Sed pellen tesque lectus et accu msan aliquam. Fusce lobortis cursus quam, id mattis sapien.