श्याम मंदिर में निर्जला एकादशी पर बही भक्ति की रसधार, देर रात तक भजनों पर झूमे श्रद्धालु
452   0
TrendingCrime
मुजफ्फरपुर| शहर के श्याम मंदिर, सुतापट्टी प्रांगण में ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की निर्जला एकादशी का पर्व बड़ी धूमधाम और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर श्री श्याम महिला मंडल की 51 सदस्यों ने राधा बंका की अगुवाई में मंगल पाठ कर बाबा का गुणगान किया और भावपूर्ण भजन प्रस्तुत किए।
मुख्य आयोजन रात्रि में श्याम मंदिर परिवार द्वारा आयोजित भव्य भजन संध्या रही, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और गुरु वंदना से हुई। स्थानीय गायक सोहन अग्रवाल के भजनों के बाद बनारस से पधारे युवा भजन सम्राट कृष्णा दधीचि ने अपने सुमधुर कंठ से भजनों की ऐसी अमृत वर्षा की कि सभी मंत्रमुग्ध हो गए। जब उन्होंने 'हे श्याम तेरी चौखट जिसने भी पाई है, खुशियां उसे ढूंढते आई है' और 'हमें श्याम तेरा सहारा ना होता तो दुनिया में हमारा गुजारा ना होता' जैसे लोकप्रिय भजन प्रस्तुत किए, तो उपस्थित भक्तगण भाव-विभोर होकर नाचने और झूमने लगे।

बाबा श्याम का फूलों से हुआ मनमोहक श्रृंगार अलौकिक छटा बिखेर रहा था। भजनों का यह कार्यक्रम पूरी रात अनवरत चलता रहा और श्रद्धालु सुबह मंगला आरती तक श्याम रस में डूबे रहे। इस अवसर पर सज्जन सुरेका, पप्पू सिंघानिया, चीकू नाथानी, पंकज मोजासिया, प्रवीण शर्मा सहित कई गणमान्य भक्त उपस्थित रहे।