सावन की चौथी सोमवारी पर साहू पोखर में रुद्राक्ष महाकाल के भव्य दर्शन

My CityReligion
News Desk| Muzaffarpur
सावन की चौथी सोमवारी के पावन अवसर पर साहू पोखर स्थित सिद्धेश्वर महादेव का दरबार भक्ति और आस्था से सराबोर हो उठा। इस विशेष दिन, बाबा का अलौकिक रुद्राक्ष महाकाल स्वरूप श्रृंगार किया गया, जिसे देखने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु उमड़ पड़े। इस भव्य आयोजन में संतोष महतो और विक्की कुमार साहू ने पूरी श्रद्धा के साथ बाबा का रुद्राभिषेक कराकर पंचामृत स्नान करवाया। जितेंद्र तिवारी और हरि बाबा के मंत्रोच्चारण से पूरा गर्भगृह भक्तिमय हो गया, जिससे वातावरण में एक अद्भुत ऊर्जा का संचार हुआ। मनीष कुमार सोनी ने बड़ी ही कलात्मकता से बाबा का श्रृंगार किया, जिससे उनका स्वरूप इतना मनोहारी हो गया कि भक्तजन एकटक उन्हें निहारते रहे।



भारतीय सेवादल के अध्यक्ष विक्रम सर्राफ ने बताया कि सावन की सभी चार सोमवारियों को मोहल्ले के सभी लोग और मंदिर के पुजारी-सेवक मिलकर बाबा का विशेष श्रृंगार कराते हैं। यह आयोजन भक्तों के लिए एक बड़ा आकर्षण होता है, जिसमें भाग लेने और दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। सिद्धेश्वर महादेव का यह दिव्य श्रृंगार भक्तों को आध्यात्मिक शांति और आनंद की अनुभूति कराता है, और वे बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर खुद को धन्य मानते हैं।