लायनेस क्लब ने बांटी खुशियां : राजकीय मध्य विद्यालय में मनाया गया रक्षा बंधन

EducationMy City
News Desk|Muzaffarpur 
 राजकीय मध्य विद्यालय, चकिया, कुढ़नी में भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक, रक्षा बंधन का त्यौहार, एक नई उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया। लायनेस क्लब, मुजफ्फरपुर के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने एक-दूसरे को राखी बांधकर और उपहार देकर इस पर्व की खुशियों को दोगुना कर दिया।
इस खास मौके पर, 150 छात्राओं ने अपने 150 छात्रों को राखी बांधी। इस दौरान, छात्रों ने भी अपनी बहनों के लिए स्नीकर चॉकलेट का मीठा उपहार दिया। बच्चों ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर और मिठाई बांटकर प्रेम और स्नेह का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुढ़नी की प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिंटू कुमारी थीं। उन्होंने बच्चों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में लायनेस क्लब की प्रेसिडेंट मीना सिंघानिया, सचिव किरण अग्रवाल, और उर्मिला अग्रवाल के साथ सुधा पोद्दार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 
विद्यालय के हेडमास्टर सुधीर कुमार, शिक्षक मुनटुन प्रसाद, और निशी कुमारी वर्मा ने भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि भाई-बहन के बीच विश्वास और सुरक्षा का बंधन है।