बच्चों में बोए जाएंगे प्रकृति प्रेम के बीज : आचार्य पावन महाराज

My City
News Desk| Muzaffarpur
वसुधा कल्याण आश्रम परिवार के प्रकृति संरक्षण-संवर्धन प्रकोष्ठों, श्री तरुमित्र प्रज्ञा परिषद् और वरुणाराधना के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को पूर्वी टोला, लदौरा के निकट महावीर स्थान में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, पर्यावरण प्रेमी और आश्रम परिवार के सदस्य शामिल हुए।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक एवं आध्यात्मिक गुरु आचार्य पावन महाराज ने कहा, "वृक्ष और जल, दोनों ही जीवन का आधार हैं। इनके संरक्षण के लिए हमें बच्चों के दिल में प्रकृति प्रेम के बीज बोने होंगे, ताकि आने वाली पीढ़ी पर्यावरण की रक्षा कर सके।" वन महोत्सव के दौरान बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया गया। बच्चों को फलदार और छायादार पौधे भी बांटे गए, जिससे वे इनकी देखभाल की जिम्मेदारी स्वयं निभा सकें।


इस कार्यक्रम में गुरु मां मनोरमा, आरोग्यम से डॉ.कौटिल्य स्वरूप, डॉ.विशाल कुमार, श्री तरुमित्र प्रज्ञा परिषद् से देवेश्वर कुमार, वरुणाराधना से संजीत कुमार, कोषाध्यक्ष राजकुमार, मैत्रेयी संघ से जूही मिश्रा, गुंजन राकेश, प्रीतम रमेश और सिद्धू संकल्प सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।