एमडीडीएम कॉलेज में मना 79वां स्वतंत्रता दिवस, छात्राएं बनीं 'नारी शक्ति' की मिसाल

My City
News Desk| Muzaffarpur
महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या डॉ.अलका जायसवाल ने कहा कि यह दिन हमारे लिए दोहरा गौरव लेकर आया है। आज हम भारतीय स्वतंत्रता के 78 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं और साथ ही, हमारे महाविद्यालय की स्थापना के 79 वर्ष भी पूरे हो गए हैं। डॉ.जायसवाल ने कहा कि आजादी से पहले हमारा कर्तव्य देश को स्वतंत्र कराना था, और अब हमारा दायित्व देश के नवनिर्माण और विकास में योगदान देना है। उन्होंने जोर दिया कि देश को विकसित बनाने के लिए हर नागरिक को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि "नारी जगेगी तो राष्ट्र जगेगा।" उन्होंने महाविद्यालय को नारी शिक्षा का "प्रकाश स्तंभ" बताया।

समारोह की शुरुआत प्राचार्या डॉ.अलका जायसवाल द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई। महाविद्यालय की छात्राओं ने "वंदे मातरम्" और अन्य देशभक्ति गीतों का गायन कर समां बांध दिया। डॉ.शगुफ्ता नाज़ के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने भारतीय सेना के शौर्य पर आधारित नाटक "सिंदूर मिशन" प्रस्तुत किया, जिसने सभी को देशभक्ति की भावना से भर दिया।
डॉ.श्रीनिवास सुधांशु के निर्देशन में संगीत विभाग की छात्राओं ने देशभक्ति से परिपूर्ण गायन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा, डॉ. देवश्रुति घोष के मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेट्स ने सैनिकों की शौर्य गाथा पर एक एकांकी प्रस्तुत किया, जिसमें गायन, वादन और नृत्य का अनूठा संगम देखने को मिला। इस भावपूर्ण प्रस्तुति ने दर्शकों के दिलों को छू लिया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभागाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी डॉ.राकेश रंजन ने किया।