मुजफ्फरपुर : कटरा में गड्‌ढ़े में नहाने के दौरान वीडियो बना रहे 5 बच्चों की मौत

My City
News Desk| Muzaffarpur
मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड के बंधपुरा चौक के पास रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां गोरघोआ पुल के पास पानी से भरे गड्ढे में नहाने उतरे पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई है । मृतकों में दो किशोर और तीन बच्चे शामिल हैं।
ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने पर जुटे लोगों ने पांचों बच्चों के शवों को पानी से बाहर निकाला। सभी मृतक खंगुरा गांव के निवासी थे। हैदर नाम के एक व्यक्ति ने मृतकों की पहचान मो.अनस (15), मो.हिदायतुल्लाह (14), दानियाल आमिर (12), मो. हमजा अली (12)और अबु तालिब (12) के रूप में की गयी है।
सभी बच्चे दोपहर करीब एक बजे अपने घर से निकले थे। वे घर से करीब दो किलोमीटर दूर पानी से भरे गड्ढे में नहा रहे थे। बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे नहाते समय वीडियो भी बना रहे थे। पहले दानियाल गड्ढे में नहाने गया और उसके बाद बाकी चारों बच्चे भी एक-एक करके पानी में उतर गए। देखते ही देखते पांचों गहरे पानी में चले गए। कुछ राहगीरों ने बच्चों को डूबते हुए देखकर शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों के पहुंचने तक पांचों की डूबने से मौत हो चुकी थी।

गांव में पसरा मातम, टूटा दुखों का पहाड़ : 
इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। बताया जाता है कि मृतकों में से कुछ बच्चे वीडियो बना रहे थे। यह उनकी मासूमियत और लापरवाही का दुखद अंत था। जिस पानी के गड्ढे में वे खेल रहे थे, वही उनकी कब्र बन गया। हादसे के बाद से बच्चों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। रियाज ने अपने इकलौते बेटे अनस को खोया, वहीं आफताब ने भी अपने इकलौते बेटे हिदायतुल्लाह को गंवा दिया। गाँव में शोक की लहर है, और हर कोई इस दुखद घटना से स्तब्ध है।