हादसा : वैष्णो देवी में हुए भूस्खलन में समस्तीपुर के 5 तीर्थयात्रियों की मौत

CrimeMy City
News Desk| Samastipur
जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल पर 26 अगस्त को भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में बिहार के समस्तीपुर जिले के पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के चार सदस्य और एक रिश्तेदार की बेटी शामिल हैं। यह दर्दनाक घटना अर्ध कुमारी के पास हुई, जहां अचानक मलबा गिरने से ये श्रद्धालु उसकी चपेट में आ गए।


पांचों की मौके पर ही हो गयी मौत 
मृतकों की पहचान समस्तीपुर के कल्याणपुर प्रखंड के सोरमार पंचायत के रामपारन गांव निवासी अजय कुमार(45) और उनके भाई राजा कुमार (32) के रूप में हुई है। राजा की पत्नी पिंकी (28) और उनकी सात वर्षीय बेटी दीपांशी भी इस हादसे में मारी गईं। परिवार के साथ गई गोपालपुर पंचायत निवासी मनोहर राय की 15 वर्षीय बेटी तान्या की भी इस दुर्घटना में मौत हो गई। यह परिवार बिहार से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गया था। घटना के समय, ये तीर्थयात्री अर्ध कुमारी के आसपास थे, जब भारी बारिश के कारण पहाड़ का एक हिस्सा दरक गया और भूस्खलन हो गया। मलबे की चपेट में आने से पांचों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 


लोगों को सतर्क रहने की सलाह : 
स्थानीय प्रशासन और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और शवों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। वहीं प्रशासन ने यात्रियों को खराब मौसम के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है। यह भूस्खलन बारिश के कारण हुआ था, जिसने इस पवित्र मार्ग पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।