MIT में 'FIR' पर गुस्साए छात्रों का हंगामा, DSP ने संभाला मोर्चा, कहा: पढ़ाई पर ध्यान दो, सब ठीक हो जाएगा!

EducationMy City

News Desk| Muzaffarpur
मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में सोमवार की दोपहर तब माहौल गरमा गया, जब कॉलेज प्रशासन द्वारा दर्ज कराई गई एक FIR के विरोध में दो से ढाई सौ फाइनल ईयर के छात्रों ने प्राचार्य कार्यालय का घेराव कर दिया। छात्रों का आरोप था कि कॉलेज प्रशासन निर्दोष छात्रों को फंसाने की कोशिश कर रहा है। 
प्रशासनिक भवन के बाहर छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर था। वे लगातार नारेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान, मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी टाउन-2 विनीता सिन्हा खुद मौके पर पहुंचीं और छात्रों से बात की। उन्होंने छात्रों को शांत करते हुए कहा कि केवल FIR में नाम आने से कोई दोषी नहीं हो जाता। पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी और जो निर्दोष होगा, उसका नाम हटाया जाएगा। डीएसपी ने छात्रों को नसीहत देते हुए कहा, "अनावश्यक माहौल खराब न करें और पुलिस की जांच में बाधा न बनें। आप अपने करियर पर ध्यान दें।"



जांच में सामने आएगा मामला : 

छात्रों ने डीएसपी को बताया कि जिन छह छात्रों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, उनमें से दो तो उस समय कॉलेज में थे ही नहीं, और एक छात्र तो तनाव में आकर खुदकुशी करने तक की कोशिश कर रहा था। इस पर डीएसपी ने साफ किया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल टावर लोकेशन की जांच कर रही है, जिससे सच्चाई सामने आ जाएगी।

पढ़ाई पर ध्यान दें छात्र, रिपोर्ट के बाद कार्रवाई : 

मामले को शांत करने के बाद प्राचार्य प्रो. एम.के. झा ने छात्रों से अपील की कि वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। उन्होंने बताया कि शिक्षकों पर हमले और रैगिंग के मामलों की जांच चल रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। इस घटना के बाद, कॉलेज परिसर में एक महीने के अंदर और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और गश्त बढ़ाई जाएगी, ताकि छात्रों को बेहतर और सुरक्षित माहौल मिल सके।