विकसित बिहार की नींव है रोजगार : नित्यानंद राय

My City
News Desk| Hajipur
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शनिवार को रोजगार को विकसित बिहार की नींव बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य का विकास बगैर सभी को रोजगार मुहैया कराए बिना संभव नहीं है।
युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार देने वाली विज़न इंडिया के वासुदेवपुर चपुता में कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब हमारी बेटियां, हमारे युवा अपने गांव और घर में ही रहकर हुनरमंद बनते हैं और उस हुनर के उन्हें रोजगार मिलता है तो इससे उनका परिवार और समाज ही नहीं बल्कि राज्य भी मजबूत होता है।
राय ने कहा कि विश्वकर्मा योजना से पूर्वी भारत खासकर बिहार के गांव में स्थानीय कौशल का उपयोग बढ़ा है, आजीविका के अवसर बढ़े हैं और सरकार एवं प्रणाली पर युवाओं का भरोसा भी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि विज़न इंडिया के विवेक ने जिस तरह से ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाया और उन्हें रोजगार का अवसर मुहैया वह काबिले तारीफ है। इस दौरान महिलाओं को महिला शक्ति सराहना पत्र भी बांटा गया।
मौके पर विज़न इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी विवेक कुमार ने कहा कि उनका उद्देश्य हमेशा से स्किल लोकल, एम्प्लॉय लोकल का रहा है। इसी वास्ते वह ग्रामीण युवाओं को हुनरमंद बना रहे हैं। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक अवधेश सिंह, विज़न इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी विवेक कुमार, आदि मौजूद थे।