Crime
मुजफ्फरपुर। जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के राजेपुर ओपी स्थित मीनापुर गांव में पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह से जुड़े बड़े शातिर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से नोटों की गिनती करने वाली मशीन, 15 लाख से अधिक नकदी, आईपैड, लैपटॉप, वाईफाई, आठ बैंकों का पासबुक, 13 डेबिट कार्ड, तीन चेकबुक और रुपयों से भरा हुआ कैश चेस्ट मशीन (लॉकर) बरामद किया गया है। पुलिस ने इन सामान के साथ मीनापुर निवासी विकाश कुमार को मौके से गिरफ्तार भी किया है। ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विकास ने दर्जनों साइबर फ्रॉड से जुड़े मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
कोर्ट के आदेश के बाद खोला जाएगा कैश चेस्ट :
आरोपित के पास से बरामद कैश से भरे चेस्ट को खोलने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी गयी है। इसके बाद चेस्ट को खोलकर उसमें रखे नकदी की गिनती की जाएगी। ग्रामीण एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मीनापुर गांव में एक व्यक्ति साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। उसने घर में ही मिनी बैंक बना रखा है। कैश अपने लॉकर में ही रखता है। इसके बाद एसडीपीओ सरैया के नेतृत्व में एक टीम गठित कर ठिकाने पर छापेमारी की गयी। इस दौरान मौके से 15 लाख रुपये नकद और अन्य सामान बरामद किया गया। आरोपित विकाश ने पुलिस को बताया कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के जाल में लोगों को फंसाकर लाखों रुपये ऐंठ लेता था। उन पैसों को कैश में कन्वर्ट कर घर में रखता था। ये वही पैसे थे। उनसे कई अन्य साथियों का भी नाम पुलिस को बताया है जो इस प्रकरण में उसके साथ थे।
Donec turpis erat, scelerisque id euismod sit amet, fermentum vel dolor. Nulla facilisi. Sed pellen tesque lectus et accu msan aliquam. Fusce lobortis cursus quam, id mattis sapien.