बीआरएबीयू : 20 जून तक भरा जाएगा स्नातक तृतीय वर्ष का परीक्षा फॉर्म

550   0
Education
मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सत्र 2022-25 के तृतीय वर्ष की परीक्षा को लेकर फॉर्म भरने की तिथि आगे बढ़ाई गई है। अब 20 जून तक परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं फॉर्म नहीं भर सके थे। इसको लेकर छात्राें की ओर से फॉर्म भरने का एक मौका देने को लेकर आवेदन दिया गया था। वहीं छात्र हम के प्रदेश अध्यक्ष संकेत मिश्रा ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि विस्तारित करने की मांग की थी। इसपर विचार करते हुए विश्वविद्यालय ने 20 जून तक 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने की तिथि आगे बढ़ाई।