जी-7 में गरजे मोदी : आतंकवाद पर कोई समझौता नहीं
कानेनास्किस (कनाडा)! कनाडा में आयोजित जी-7 समिट 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर दुनिया के विकसित देशों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि "आतंकवाद पर कोई समझौता नहीं होगा।" उन्होंने यह भी कहा कि जो देश आतंकवाद को खुलेआम समर्थन देते हैं, उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इनाम मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में "Global South" यानी विकासशील देशों के मुद्दों को प्रमुखता से रखा। उन्होंने ऊर्जा सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन और डिजिटल इनोवेशन पर वैश्विक साझेदारी की बात कही। भारत द्वारा शुरू किए गए अंतरराष्ट्रीय गठबंधनों जैसे ISA (International Solar Alliance), CDRI (Coalition for Disaster Resilient Infrastructure) और Global Biofuel Alliance को भी उन्होंने मंच पर चर्चा किया।
Donec turpis erat, scelerisque id euismod sit amet, fermentum vel dolor. Nulla facilisi. Sed pellen tesque lectus et accu msan aliquam. Fusce lobortis cursus quam, id mattis sapien.