Birthday BOY Rahul Gandhi : विरोधियों ने भी दी बधाई!"
कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी आज 55 साल के हो गए। उनके जन्मदिन के मौके पर देशभर से शुभकामनाओं का तांता लगा रहा। सिर्फ पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ही नहीं, बल्कि राजनीतिक विरोधियों ने भी उन्हें दिल से बधाइयाँ भेजीं। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश में दिल्ली से लेकर राज्यों तक केक काटकर जश्न मनाया, वहीं राहुल को बधाई देने वालों की सूची में ऐसे चेहरे भी शामिल थे जो आम तौर पर तीखे राजनीतिक बयान देने के लिए जाने जाते हैं — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एम.के. स्टालिन, राजनाथ सिंह, अमित शाह, आदि!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा –
“राहुल गांधी जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। ईश्वर उन्हें स्वस्थ और दीर्घायु जीवन प्रदान करें।”
राहुल गांधी का जन्मदिन सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त चर्चित रहा। #BirthdayBoyRahul और #RahulAt55 जैसे हैशटैग दिनभर ट्रेंड करते रहे। कांग्रेस की डिजिटल टीम ने राहुल के पुराने भाषणों, यात्राओं और युवाओं से संवाद पर आधारित वीडियो क्लिप्स शेयर कीं, जिन्हें लाखों व्यूज मिले।
Donec turpis erat, scelerisque id euismod sit amet, fermentum vel dolor. Nulla facilisi. Sed pellen tesque lectus et accu msan aliquam. Fusce lobortis cursus quam, id mattis sapien.