मुजफ्फरपुर में पुरानी बोतल में नयी शराब का खेल, मिनी फैक्ट्री पकड़ी गयी

59   0
Crime
मुजफ्फरपुर| पुरानी बोतल में नयी शराब भरकर सप्लाई देने वाली फैक्ट्री मुजफ्फरपुर में पकड़ी गयी है। मद्य निषेध उत्पाद विभाग की टीम ने हथौड़ी थाना क्षेत्र के सिमरी फकीरा गांव में कार्रवाई कर फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। फैक्ट्री को महिला ऋतु देवी संचालित कर रही थी। वहीं इसमें मणिशंकर कुमार, दिलीप साह और सुधीर मंडल सहयोग कर रहे थे। पुरानी बोतल का रैपर हटाकर उसकी साफ-सफाई कर उसमें स्प्रिट से निर्मित शराब भरी जाती थी। इसके बाद उसपर अलग-अलग ब्रांड का रैपर और ढक्कन लगाकर पैकिंग की जाती थी। बताया जा रहा है कि शराब की खेप ग्रामीण इलाके में ही खपायी जा रही थी। उत्पाद अधीक्षक दीपक कुमार सिंह ने बताया कि महिला समेत अन्य तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।