BRABU : दीक्षांत समारोह के लिए 25 तक करें आवेदन, इतना लगेगा शुल्क 

277   0
Education
Education Desk| Muzaffarpur 
बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) में छह वर्षों के बाद दीक्षांत समारोह (CONVOCATION) का आयोजन हो रहा है। आयोजन 25 अगस्त को विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में होना है। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर है। इसबार का दीक्षांत समारोह खास होगा। इसमें बिहार के राज्यपाल तो आएंगे ही साथ में जम्मु-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस समारोह में पीजी के टॉपर्स को गोल्ड मेडल और प्रमाणपत्र दिया जाएगा। वहीं पीएच.डी उत्तीर्ण करने वालों को उपाधि भी दी जाएगी। 
इसके लिए विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आवेदन लिया जाएगा। आवेदन के लिए लिंक अगले सप्ताह एक्टिव होगा। जो विद्यार्थी इसमें शामिल होकर डिग्री और मेडल प्राप्त करना चाहते हों। उन्हें दो हजार रुपये देकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 जुलाई होगी। एच.डी की उपाधि के लिए नोटिफिकेशन की कॉपी भी अपलोड करनी होगी। समारोह के लिए कुलाधिपति से लेकर मुख्य अतिथि, पदाधिकारी और छात्र-छात्राओं का ड्रेस कोड  कैसा होगा इसपर भी निर्णय हो गया है। 
समारोह के आयोजन की खास बातें : 
- स्नातकोत्तर के दो सत्रों सत्र 2021-23 और 2022-24 के टॉपर्स को गोल्ड मेडल दिया जायेगा। 
- पीएच.डी उत्तीर्ण 164 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जायेगी। 
- आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के जर्जर ऑडिटोरियम की मरम्मत और उसका रंगरोगन किया जा रहा है। 
- दीक्षांत समारोह में एक साथ दो राज्यों के राज्यपाल आ रहे हैं। 
- इसमें शामिल होने के लिए  25 जुलाई तक हर हाल में पोर्टल पर आवेदन करना होगा।