Education
News Desk| Muzaffarpur
एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज की ओर से प्रायोजित राष्ट्रीय युवा-महोत्सव-2024-25 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों को शुक्रवार को सीनेट सभागार में सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक टीम ने दो विधाओं समूह लोकनृत्य व मिमिक्री में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया था। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो।दिनेश चन्द्र राय ने सभी पुरस्कृत प्रतिभागियों को सम्मानित किया। कुलपति ने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए पठन-पाठन सर्वाधिक महत्वपूर्ण है, लेकिन कला और संस्कृति या खेलकूद में वे अव्वल आते हैं तो इससे उनकी महत्ता और बढ़ जाती है। ये छात्र-छात्राएं अपना नाम तो रोशन करते ही हैं, विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा भी बढ़ाते हैं। सांस्कृतिक समन्वयक प्रो। इन्दुधर झा ने स्वागत भाषण में कहा कि विश्वविद्यालय की टीम विगत तीन वर्षों से लगातार तीन-चार पुरस्कार प्राप्त करती रही है। ईस्ट जोन युवा-महोत्सव में इसबार विश्वविद्यालय की टीम ने समूह लोकनृत्य में द्वितीय और मिमिक्री में तृतीय के अतिरिक्त सांस्कृतिक प्रोसेशन में भी तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया था।
इन प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित :
समूह लोकनृत्य के लिए अर्पिता रानी, शगुन श्रीवास्तव, आस्था राज, अनन्या कुमारी, साक्षी प्रिया, समीक्षा कमारी, अंजली कुमारी, श्रृष्टि प्रसून, श्वेता कुमारी एवं बरखा कुमारी को सम्मानित किया गया। इस नृत्य में ही गायन के लिए शिवांशी शंकर व कौशिकी पूजा को प्रशस्तिपत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मिमिक्री के लिए रजनीश कुमार को भी सम्मानित किया गया। ईस्ट जोन के अन्य 20 विधाओं में शामिल विश्वविद्यालय टीम के प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र व मोमेंटो दिया गया। सांस्कृतिक, नाट्य, साहित्यिक व चित्रकला से सम्बन्धित प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। संगीत एवं नृत्य विधाओं के लिए डाॅ शिवशंकर मिश्रा, मुकुंद कुमार, कुन्दन कुमार व अंकित कुमार शर्मा, चित्रकला के लिए सुजीत कुमार, नाट्य कला के लिए शेखर सुमन को और साहित्यिक विधाओं के लिए डाॅ प्रियम फ्रैंसिस, डाॅ राकेश रंजन, डाॅ अनुराधा पाठक, डाॅ अनीता कुमारी, डाॅ कादम्बिनी को सम्मानित किया गया। टीम मैनेजर प्रो।इन्दुधर झा, डाॅ पयोली और अजय कुमार को भी सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय सांस्कृतिक समिति के सदस्य प्रो।आलोक प्रताप सिंह, प्रो।रजनीश गुप्ता, डाॅ शाजिदा अंजुम को को भी सम्मानित किया गया।
Donec turpis erat, scelerisque id euismod sit amet, fermentum vel dolor. Nulla facilisi. Sed pellen tesque lectus et accu msan aliquam. Fusce lobortis cursus quam, id mattis sapien.