एमडीडीएम कॉलेज में छात्राओं का भव्य स्वागत

Education

News Desk| Muzaffarpur
एमडीडीएम कॉलेज के जन्तु विज्ञान विभाग में शनिवार को स्नातकोत्तर छात्राओं के स्वागत एवं विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान नवागंतुक छात्राओं का स्वागत किया गया। अपनी शैक्षणिक यात्रा पूरी कर विदाई ले रही छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस उत्सव ने विभाग के सदस्यों और छात्राओं के बीच भाईचारे और सौहार्द्र को और मजबूत किया। यह आयोजन न केवल विभाग की संगठित कार्यशैली का परिचायक था, बल्कि विद्यार्थियों की बहुआयामी प्रतिभा प्रस्तुत करने का भी सशक्त माध्यम बनकर उभरा। समारोह का समापन सभी उपस्थितों के उत्साह और प्रसन्नता के साथ हुआ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अलका जायसवाल ने की, जबकि विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता, सहायक प्राध्यापक डॉ. पल्लवी कुमारी और डॉ. रचना कुमारी ने इसे सफलतापूर्वक संचालित किया। समारोह में बर्सर डॉ. राकेश रंजन, डॉ. स्मिता, डॉ. सरिता, डॉ. राम दुलार सहनी, डॉ. आशा सिंह यादव, डॉ. रिंकु कुमारी सहित विभिन्न विभागों के कई शिक्षकगण उपस्थित थे। पी.जी. और यू.जी. की छात्राओं ने पारंपरिक एवं आधुनिक नृत्य, गायन और अन्य मनोहर प्रस्तुति देकर उपस्थित सभी जनों का मन मोह लिया।