उत्पाद विभाग की कार्रवाई : मुजफ्फरपुर में अंडों के बीच छुपाकर लाई गई 1300 लीटर विदेशी शराब पकड़ी गई

CrimeMy City
News Desk| Muzaffarpur
उत्पाद विभाग ने मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक ढाबे से बड़ी कार्रवाई करते हुए 1300 लीटर विदेशी शराब से भरे एक ट्रक को जब्त किया है। यह शराब अंडों के कार्टन के बीच में चालाकी से छिपाई गई थी। छापेमारी की भनक लगते ही चालक और शराब कारोबारी फरार हो गए। उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर दीपक कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि मोतीपुर के मोंगा ढाबा के पास एक ट्रक में बड़ी मात्रा में शराब छिपाई गई है। सूचना के आधार पर जब टीम मौके पर पहुंची और ट्रक की तलाशी ली, तो पाया गया कि इसमें चंडीगढ़ निर्मित विदेशी शराब के 140 कार्टन को लगभग 1000 अंडों के कार्टन के बीच में रखा गया था।
कैमूर में देनी थी अंडों की डिलीवरी, मुजफ्फरपुर में उतरना था शराब की खेप 
जांच में पता चला है कि इस ट्रक को कैमूर में अंडों की डिलीवरी देनी थी, जबकि शराब की खेप मुजफ्फरपुर में ही उतारनी थी। लेकिन इससे पहले कि शराब तस्कर अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते, उत्पाद विभाग ने कार्रवाई कर ट्रक को जब्त कर लिया। फिलहाल, बरामद की गई शराब का मिलान किया जा रहा है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि इस तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है।