रौनियार बोल बम सेवा समिति का कांवरिया शिविर संपन्न, सदस्यों को सम्मान  

My CityReligion
News Desk| Muzaffarpur
प्रबुद्ध रौनियार समाज की ओर से संचालित "रौनियार बोल बम सेवा समिति, मुजफ्फरपुर" की ओर से आयोजित चार दिवसीय कांवरिया सेवा शिविर का सोमवार को सफलतापूर्वक समापन हो गया। सावन के महीने में लगातार चलने वाले इस शिविर ने पहलेजा से मुजफ्फरपुर तक के कांवरियों को बड़ी राहत पहुंचाई। सावन की चारों सोमवारी से पूर्व शनिवार को सुबह 10 बजे से ही सोमवार की सुबह 5 बजे तक शिविर में कांवरियों की खूब सेवा की गयी़ 

मंत्री, विधायक और जनप्रतिनिधियों ने सराहा सेवा कार्य : 
शिविर के दौरान, राज्य के कई मंत्री, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों ने सेवा कार्यों की सराहना की। सभी विशिष्ट अतिथियों ने बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर सुख-शांति और प्रदेश की समृद्धि की कामना की। उन्होंने शिविर का निरीक्षण किया और समिति द्वारा कांवरियों के लिए की गई उत्तम व्यवस्थाओं की जमकर प्रशंसा की।


सम्मान समारोह में हुआ कार्यकर्ताओं का सम्मान : 
3 अगस्त, 2025 को आयोजित सम्मान समारोह में सेवा समिति ने सभी कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही, समिति के सक्रिय पदाधिकारियों और सदस्यों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इनमें दिलीप कुमार साह, लाट साहेब, पवन, चंदन, शिवजी बाबू, सुरेंद्र जैसे कई गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। शिविर में महिला कार्यकर्ता भी कांवरियों की सेवा में जुटी रहीं। इसके लिए उन्हें अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। 

सबका जताया आभार : 
इसके अलावा, समिति के अन्य समर्पित सदस्य, स्वयंसेवक, मीडिया कर्मी और समाज के सभी वर्ग के लोगों ने इस शिविर की सफलता में अहम भूमिका निभाई। बेंगलुरु के जे.के. ज्वेलर्स का भी विशेष आभार व्यक्त किया गया, जिनका इस समिति को लगातार सहयोग मिलता रहा है। रौनियार समाज ने शिविर की सफलता में सहयोग, समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए सभी का धन्यवाद किया और भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग की उम्मीद जताई।