श्री श्याम मंदिर में सावन एकादशी पर हुआ भव्य भजन-कीर्तन

Religion
News Desk| Muzaffarpur 
सावन के शुक्ल पक्ष की एकादशी के पावन अवसर पर मुजफ्फरपुर के सुतापट्टी स्थित श्री श्याम मंदिर में एक भव्य भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य यजमान गोपी कृष्ण नाथानी और उनके परिवार की ओर से करवाया गया था। इस दौरान बाबा श्याम के साथ-साथ राधा-कृष्ण के झूलनोत्सव की मनमोहक झांकी भी सजाई गई, जिसे देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए।

कार्यक्रम की शुरुआत श्याम मंदिर परिवार के सदस्यों ने गणेश वंदना और गुरु वंदना से की। इसके बाद राज नंदगांव से आई युवा भजन गायिका राधिका शर्मा ने अपनी मधुर वाणी से समां बांध दिया। उन्होंने "मुझको भी एक बार बुलाना," "दीनानाथ मेरी बात छानी कोणी तेरे से," और "पलकें ही पलकें बिछायेंगे जिस दिन श्याम प्रभु घर आयेंगे" जैसे भजनों की प्रस्तुति दी, जिस पर भक्तगण झूमते और नाचते नजर आए।
भजन-कीर्तन का यह सिलसिला पूरी रात चला। भक्तगण श्याम रस में डूबकर भजनों का आनंद लेते रहे और उन्हें सुबह होने का पता ही नहीं चला। भजन कार्यक्रम में श्याम मंदिर परिवार के सोहन अग्रवाल ने भी अपनी प्रस्तुति दी। मंगला आरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।
इससे पहले दिन में, श्री श्याम महिला मंडल की सदस्यों ने राधा बंका के नेतृत्व में श्री श्याम अखंड मंगल पाठ का आयोजन किया था। इस भव्य आयोजन में सज्जन सुरेका, पप्पू सिंघानिया, चीकू नाथानी, महेश शर्मा, अशोक खेतान, अंशु केडिया, संदीप कौशिक, किशन शर्मा, विवेक रुंगटा, माधव बंका, अभिषेक नाथानी, आराध्या आशी, आशीष मोजासिया, मनीष शर्मा, जैकी अग्रवाल, रेणु धानुका, मधु बारोलिया, सीमा सर्राफ, गायत्री बंका, संगीता सर्राफ और ज्योति नाथानी सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे।