EducationMy City
News Desk|Muzaffarpur
रेपुरा मारकन स्थित रॉय कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आज सत्र 2025-27 के लिए नामांकित नए छात्र-छात्राओं के लिए एक इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए विद्यार्थियों को कॉलेज के माहौल और शिक्षण व्यवस्था से परिचित कराना था।
कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान की सचिव डॉ.तारण रॉय, निदेशक डॉ.मोनालिसा और विशिष्ट अतिथि डॉ.वरुण कुमार रॉय (प्राचार्य, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, मुजफ्फरपुर) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्राचार्य प्रो. नरेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और नए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।
मुख्य अतिथि डॉ. वरुण कुमार रॉय ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं और उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने विद्यार्थियों से पूरी मेहनत और लगन से पढ़ाई कर देश और समाज के निर्माण में योगदान देने का आग्रह किया।
संस्थान की निदेशक डॉ. मोनालिसा ने बी.एड. कोर्स की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कोर्स छात्रों को प्रभावी शिक्षक बनने के लिए जरूरी ज्ञान और कौशल प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि रॉय कॉलेज ऑफ एजुकेशन छात्रों को उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करवाता है, जिसके चलते यहां के पूर्व छात्र विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
संस्थान के सचिव प्रो. डॉ. तारण रॉय ने सभी नए छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे भविष्य में राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। इस कार्यक्रम में लगभग 85 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रो. नरेंद्र कुमार, संजीत कुमार, मनीषा कुमारी, अभिलाषा कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी, कुंदन कुमार और विवेक कुमार समेत अन्य शिक्षकगण भी मौजूद थे।
Donec turpis erat, scelerisque id euismod sit amet, fermentum vel dolor. Nulla facilisi. Sed pellen tesque lectus et accu msan aliquam. Fusce lobortis cursus quam, id mattis sapien.