शिक्षक ज्ञान के साथ-साथ प्रकृति प्रेम के बीज बोएं : आचार्य

My City
News Desk| Muzaffarpur
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), रामबाग, मुजफ्फरपुर में आज वसुधा कल्याण आश्रम द्वारा वन महोत्सव माह 2025 के अंतर्गत एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों और शिक्षार्थियों में प्रकृति और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस अवसर पर वसुधा कल्याण आश्रम के संस्थापक आचार्य पावन महाराज ने उपस्थित शिक्षकों और प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि "शिक्षक केवल ज्ञान नहीं बांटते, वे संस्कारों के बीज भी बोते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रकृति प्रेम का संवाहक बनना चाहिए। यदि प्रकृति और पर्यावरण के प्रति श्रद्धा शिक्षकों की चेतना से जुड़ जाए, तो शिक्षण संस्थान हरित संस्कृति के मंदिर बन सकते हैं।



कार्यक्रम की शुरुआत गुरु मां मनोरमा, प्राचार्य डॉ.अनामिका कुमारी और आचार्य पावन महाराज द्वारा फलदार पौधे लगाकर की गई। इस पौधारोपण कार्यक्रम में शिक्षकों और प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए यह प्रण लिया कि वे जहाँ भी सेवा करेंगे, वहाँ हरियाली और प्राकृतिक चेतना का प्रसार करेंगे। इस कार्यक्रम में आरोग्यम से डॉ. कौटिल्य स्वरूप, डॉ. विशाल कुमार, श्री तरुमित्र प्रज्ञा परिषद् से देवेश्वर कुमार, मैत्रेयी संघ से जूही मिश्रा सहित कई गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में प्रशिक्षु उपस्थित थे।