समस्तीपुर मंडल में अचानक सुबह 5 बजे छापामारी से हड़कंप, बंदियों के बीच मची अफरा-तफरी

CrimeMy City
News Desk|samastipur 
मंडल कारा में गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे छापेमारी से हड़कंप मच गया. एसडीओ सदर दिलीप कुमार व एसडीपीओ वन संजय कुमार पांडेय व पुलिस प्रशासन की टीम ने मंडल कारा में छापेमारी की, जिससे बंदियों और जेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया. पुलिस टीम ने सभी 40 वार्डों, बैरकों और अन्य जगहों की तलाशी ली. हालांकि, कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. एसडीओ सदर ने इसे नियमित जांच बताते हुए कहा कि छापेमारी के दौरान जेल की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति और साफ-सफाई की जांच की गई. इस छापेमारी से जेल में हड़कंप मच गया, लेकिन कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. गुरुवार की अहले सुबह जब 1047 बंदी सो कर उठ ही रहे थे तो छापेमारी शुरू हो गई.  छापेमारी के बाद पुलिस और अधिकारी वापस लौट गए. सभी के लौटने के बाद मंडल कारा प्रबंधन और कैदियों ने राहत की सांस ली.