मनोविज्ञान विभाग में 28 से अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस, फ्रांस और इटली के विशेषज्ञ होंगे शामिल

EducationInternational
News Desk| Muzaffarpur
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) के मनोविज्ञान विभाग में 28 से 30 अगस्त के बीच एक अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को इस कॉन्फ्रेंस की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. रजनीश गुप्ता ने की।
प्रो.गुप्ता ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में कई देशों के प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक भाग लेंगे। इनमें फ्रांस के क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट और साइकोथेरेपिस्ट डॉ. सत्येन झा और इटली की यूनिवर्सिटी ऑफ वेरोना से डॉ. मार्टा मिलानी शामिल हैं। भारत से दिल्ली के प्रसिद्ध समाज मनोवैज्ञानिक प्रो.गिरीश्वर मिश्र और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के डॉ. तुषार सिंह, जिन्होंने की-नोट स्पीकर के रूप में अपनी सहमति दे दी है। यह आयोजन विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा केंद्र में होगा। कॉन्फ्रेंस में बड़ी संख्या में शोधार्थी, विभिन्न संकायों के प्राध्यापक और छात्र-छात्राएं भी भाग लेंगे। बैठक में प्रो. आभा रानी सिन्हा, डॉ. विकास, डॉ.तुलिका सिंह, डॉ.सुनीता, गृहविज्ञान की डॉ.विदिशा मिश्रा और डॉ. अर्चना सिंह भी मौजूद थीं।