मुजफ्फरपुर जिले का कुख्यात अपराधी विष्णु कुमार गिरफ्तार

149   0
Crime
मुजफ्फरपुर। बिहार एसटीएफ (विशेष कार्य बल) ने रविवार को मुजफ्फरपुर जिले के कुख्यात वांछित अपराधी विष्णु कुमार को लालगंज (वैशाली) थाना क्षेत्र से एक विशेष छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित विष्णु वैशाली जिले के लालगंज का निवासी हैसदर थाना में हुए लूटकांड में विष्णु आरोपित था। विष्णु ने अपने अन्य सहयोगी सहयोगियों के साथ मिलकर 19 जनवरी 2025 की रात में मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के खबरा स्थित फ्लिपकार्ट कंपनी के कार्यालय से 4,93,000 रुपये की लूट की थी. इस घटना के दौरान कार्यालय के कर्मी प्रकाश मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। विष्णु के विरुद्ध मुजफ्फरपुर एवं वैशाली जिला के विभिन्न थानों में हत्या, लूट एवं आर्म्स एक्ट सहित कुल 02 कांड दर्ज हैं।