Raid 2 OTT Release: किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पड़ने वाली है अमय पटनायक की रेड, जानें कब और कहां हो रही रिलीज

127   0
Entertainment
Entertainment DESK | Raid 2 OTT Release : अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ ने 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई. अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है और फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

कब और कहां रिलीज होगी फिल्म? 
'रेड 2' में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख और वाणी कपूर ने भी अहम किरदार निभाए हैं. फिल्म की कहानी, एक्टिंग और निर्देशन की दर्शकों ने जमकर तारीफ की है. हालांकि फिल्म रिलीज हुए काफी वक्त हो चुका है और अब सवाल ये है कि ‘रेड 2’ को ओटीटी पर कब और कहां देखा जा सकता है? तो आपको बता दें कि यह फिल्म 27 जून 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. ‘रेड 2’ की ओटीटी रिलीज की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

ईमानदार इनकम टैक्स की कहानी है 
अजय देवगन की दमदार परफॉर्मेंस और फिल्म की पावरफुल स्टोरीलाइन को एक बार फिर देखने का मौका मिलने वाला है. कई लोग ऐसे भी हैं जो केवल ओटीटी पर ही फिल्में देखना पसंद करते हैं, उनके लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है. इससे पहले साल 2018 में अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ आई थी, जो एक ईमानदार इनकम टैक्स अफसर की कहानी थी. अब उसका सीक्वल 'रेड 2' और भी ज्यादा बड़े स्तर पर बनाया गया है. तो अगर आप अजय देवगन के फैन हैं या फिर थ्रिलर ड्रामा पसंद करते हैं, तो 27 जून को नेटफ्लिक्स पर ‘रेड 2’ देखना न भूलें.