Shahrukh Khan के सामने इस चीज के लिए आमिर ने की 10 बार रिक्वेस्ट, मिला एक खास सरप्राइज

344   0
Entertainment
Entertainment DESK Shahrukh Khan: बॉलीवुड के दो बड़े सितारे आमिर खान और शाहरुख खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार दोनों खान आने वाली फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर चर्चा में है. ये एक स्पोर्ट्स कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म से आमिर करीब तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं और उनके फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

सेट का वीडियो इंटरनेट पर हो रहा वायरल 
हाल ही में फिल्म का एक बीटीएस (बिहाइंड द सीन) वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में शाहरुख खान अचानक फिल्म के सेट पर पहुंचते हैं और वहां मौजूद सभी लोगों को सरप्राइज कर देते हैं. वीडियो में शाहरुख कहते हैं कि आमिर ने उन्हें कम से कम 10 बार बुलाया था. शाहरुख ने मुस्कुराते हुए बताया कि "जब भी मैं आमिर से मिलता था, वो हमेशा कहते थे. सेट पर आना, बच्चों से मिलना. लेकिन मुझे टाइम नहीं मिल रहा था. फिर तीन दिन पहले उन्होंने फिर से कहा- शाहरुख, तू आ जा यार!"
सेट पर खुशी का माहौल
शाहरुख को अचानक अपने सामने देखकर सेट पर मौजूद कलाकार और क्रू मेंबर्स काफी खुश हो गए. उन्होंने बच्चों से बात की, सभी से मिले और अंत में सबके साथ एक ग्रुप फोटो भी क्लिक करवाई. यह पल फिल्म के मेकिंग वीडियो में बड़ी खूबसूरती से कैद किया गया है. 'सितारे जमीन पर' में 10 युवा कलाकार हैं, जिनमें अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल है. यह एक स्पैनिश फिल्म 'चैंपियंस' का हिंदी रीमेक है.