Panchayat 4 के रिलीज से पहले इन डायलॉग्स पर चढ़ा दर्शकों का क्रेज, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

599   0
Entertainment
Entertainment DESK Panchayat 4: वेब सीरीज ‘पंचायत’ का हर सीजन दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुका है. अब जब चौथे सीजन की रिलीज डेट करीब आ रही है, तो एक बार फिर इसके डायलॉग्स की चर्चा जोरों पर है. अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘पंचायत सीजन 4’, 24 जून 2025 को रिलीज होने जा रहा है और रिलीज से पहले इसके पुराने फेमस डायलॉग्स सोशल मीडिया पर फिर से ट्रेंड कर रहे हैं. इन डायलॉग्स पर बने मजेदार मीम्स लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर रहे हैं. इसी बीच आइए ‘पंचायत’ के कुछ ऐसे डायलॉग्स पर एक नजर डालते है. ये मीम्स लोगों का सबसे ज्यादा पसंदीदा बन गया है, जो हमेशा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहता है. 
वायरल हुए ये डायलॉग्स और मीम्स
1. "देख रहा है ना बिनोद" - भूषण द्वारा बोले गए इस डायलॉग पर लोगों ने खूब मीम्स बनाए. यह इतना पॉपुलर हुआ कि आम बातचीत में भी लोग इसे यूज करने लगे.
2. "बस अंदर से मन कुछ अच्छा नहीं लग रहा है" - अम्मा का यह डायलॉग इमोशनल होने के साथ-साथ मीम क्रिएटर्स के लिए भी मजेदार कंटेंट बन गया.
3. "चाय पीजिए, दिमाग को शांत कीजिए" - चाय के दीवानों के लिए यह डायलॉग तो जैसे वरदान बन गया है. इस पर हजारों मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए है.
4. "मोबाइल बंद कीजिए आप" - पंकज झा का यह डायलॉग आज के Gen-Z को बहुत पसंद आ रहा है और इंस्टाग्राम रील्स से लेकर स्टोरीज में छा रहा है.
5. "गजब बेइज्जती है यार" - यह डायलॉग अब तक का सबसे ज्यादा वायरल होने वाला पंचलाइन बन गया है. इसे सुनते ही लोग हंसने लगते हैं.
6. "एक-एक कप चाय और बोला जाए" - एक बार फिर से चाय प्रेमियों के लिए यह डायलॉग मीम्स का बेस बन गया.
7. “गुटबाजी की बातें” - सीरीज में दिखाए गए प्रधान जी, सचिव जी और प्रह्लाद चा बनाम भूषण और भुटकुन की जोड़ी को लेकर भी लोगों ने बहुत सारे मीम्स बनाए.