Asur Season 3 की तैयारी शुरू, नए सस्पेंस के साथ जल्द आ रहे धनंजय राजपूत और निखिल नायर

126   0
Entertainment
Entertainment DESK Asur Season 3: ओटीटी पर दर्शकों के बीच सुपरहिट रही वेब सीरीज ‘असुर’ एक बार फिर वापसी करने जा रही है. इसके पहले दो सीजन को जबरदस्त पसंद किया गया था और अब इसके तीसरे सीजन की ऑफिशियली घोषणा भी हो चुकी है. दर्शकों के फेवरेट किरदार धनंजय राजपूत और निखिल नायर के रोल में अरशद वारसी और बरुन सोबती फिर से साथ नजर आएंगे. जियो हॉटस्टार ने इस शो को तीसरे सीजन के लिए हरी झंडी भी दे दी है.  

जल्द शुरू होगी सीजन 3 की शूटिंग 
PeepingMoon की रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के राइटर और प्रोड्यूसर गौरव शुक्ला बीते दो सालों से इसकी कहानी पर काम कर रहे थे. अब मंजूरी मिलने के बाद इस साल के अंत तक शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है और सीजन 3 को 2026 के अंत तक रिलीज किया जा सकता है. ‘असुर’ की कहानी एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है जिसमें फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम एक सीरियल किलर को पकड़ने की कोशिश करती है. शो में पौराणिक कथाएं और साइंस को मिलाकर एक अलग तरह की कहानी बनाई गई है, जो दर्शकों को बहुत पसंद आई थी.  

सीरीज के लिए निर्देशक की है तलाश 
आपको बता दें, अगले सीजन में इस थ्रिल को और भी ज्यादा गहरा और डरावना बनाने की तैयारी की जा रही है.  हालांकि इस बार डायरेक्टर को लेकर बदलाव किया जा सकता है. पहले दो सीजन को ओनी सेन ने डायरेक्ट किया था, लेकिन अब वह नेटफ्लिक्स की एक बड़ी वेब सीरीज ‘ऑपरेशन सफेद सागर’ में बिजी हैं, इसलिए ‘असुर 3’ के लिए एक नए निर्देशक की तलाश की जा रही है. फैंस को इस नई कहानी और पुराने किरदारों के साथ फिर से एक नया अनुभव मिलेगा, जो एक बार फिर दर्शकों को स्क्रीन से बांधकर रखेगा.