Mahakumbh Viral Girl: नए म्यूजिक वीडियो के प्रमोशन के लिए भोपाल पहुंची मोनालिसा, मुंबई में जल्द लेंगी नया घर

387   0
Entertainment
Entertainment DESK Mahakumbh Viral Girl: मध्यप्रदेश की एक आम सी दिखने वाली लड़की, जो पहले महाकुंभ में मोतियों की माला बेचा करती थी, आज म्यूजिक वीडियो और फिल्मों की दुनिया में कदम रख चुकी है. मोनालिसा भोसले, जो अब सोशल मीडिया पर “वायरल गर्ल” के नाम से मशहूर हो गई हैं, जिसका पहला म्यूजिक वीडियो “सादगी” हाल ही में रिलीज हुआ है. इसके प्रमोशन के लिए वह सोमवार को भोपाल पहुंची, जहां लोगों ने उन्हें देखकर खूब सराहा. 
परिवार वालों को भी नहीं हुआ यकीन
मोनालिसा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जब उन्होंने पहली बार कैमरे का सामना किया तो उन्हें बहुत अच्छा लगा और उन्हें खुद यकीन नहीं हुआ कि वह स्क्रीन पर कैसी लग रही हैं. मोनालिसा ने बताया कि जब उनका म्यूजिक वीडियो "सादगी" घरवालों ने देखा तो वह हैरान रह गए. सबको यह विश्वास ही नहीं हो रहा था कि कैमरे में दिख रही लड़की वही मोनालिसा है, जो माला बेचा करती थी. लेकिन सभी को बहुत खुशी हुई. किसी श्रद्धालु ने महाकुंभ में उनकी सादगी भरी खूबसूरती को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. 
मुंबई में नया घर खरीदने वाली है मोनालिसा 
देखते ही देखते उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों ने उन्हें खूब प्यार दिया. मोनालिसा की किस्मत ने ऐसी करवट ली कि फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म “द डायरी ऑफ मणिपुर” में साइन कर लिया. अब मोनालिसा अपने करियर को लेकर गंभीर हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें मुंबई बहुत पसंद है और वहां के लोग भी बेहद अच्छे हैं. वह मुंबई में ही रहना चाहती हैं और इस समय पैसे बचा रही हैं ताकि वहां एक घर खरीद सकें.