Panchayat 4 का इंतजार हुआ खत्म, कल शुरू होगी रिंकी-सचिव जी की प्रेम कहानी, जानें कितने बजे होगी स्ट्रीम

333   0
Entertainment
Entertainment DESK Panchayat 4: 'पंचायत' का चौथा सीजन कल रिलीज होने जा रहा है. इससे पहले आज हम आपको इस सीरीज के स्ट्रीमिंग टाइम और इसके कलाकारों से जुड़ी कुछ अहम बातें बताएंगे. इस साल की सबसे ज्यादा इंतजार की जा रही वेब सीरीज ‘पंचायत’ का सीजन 4 अब आखिरकार 24 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाला है. बीते पांच वर्षों से यह शो दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए है.
कितने बजे होगी स्ट्रीम?
इस शो की कहानी अभिषेक त्रिपाठी नाम के एक युवक पर बनी है, जो फुलेरा नामक एक छोटे से गांव में पंचायत सचिव की नौकरी करता है. यह सीरीज गांव के जीवन को बेहद सरल, भावनात्मक और हास्य भरे अंदाज में दर्शाती है और इसी वजह से यह भारत की सबसे पसंदीदा वेब सीरीजों में गिनी जाती है. ‘पंचायत 4’, 24 जून 2025 को रात 12 बजे से Amazon Prime Video पर स्ट्रीम किया जाएगा. इस नए सीजन को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित हैं और इसका इंतजार लंबे समय से कर रहे हैं. 
रिंकी-सचिव जी की बढ़ेगी नजदीकियां 
इस बार की कहानी में राजनीति का जबरदस्त मोड़ दिखाया जाएगा, जहां प्रधान जी की पत्नी मंजू देवी और बनराकस की पत्नी क्रांति देवी के बीच सीधा टकराव होगा. गांव में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर होंगी और प्रधान पक्ष और भूषण पक्ष सत्ता हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. साथ ही सचिव जी और रिंकी की प्रेम कहानी भी आगे बढ़ेगी और दोनों पहले से भी ज्यादा नजदीक आ जायेंगे.