जॉब कर रहे हैं तो यहां से साथ-साथ जारी रख सकते पढ़ाई, इस तिथि तक नामांकन का मौका 

366   0
TrendingEducation
Education Desk| Patna
आप कहीं जॉब कर रहे हों या कोई अन्य कोर्स, यदि साथ-साथ पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा अवसर है। एक साथ एक से अधिक कोर्स को भी कर सकेंगे और जॉब भी जारी रख सकेंगे। दरअसल, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) और नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (NOU) में नये सत्र में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। नालंदा यूनिवर्सिटी ने सर्टिफिकेट के 24, पोस्ट ग्रेजुएट के लिए कला संकाय में 13, विज्ञान संकाय में 8 और कॉमर्स संकाय में एक कोर्स के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू की है। यहां से मास कम्युनिकेशन से एम.ए और एमसीए जैसे कोर्स भी घर बैठे किया जा सकता है। 


नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी से इंटर में कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय में भी नामांकन लिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त डिमांडिंग कोर्स पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान (BLIS), बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA) और ह्युमन रिसोर्स मैनेजमेंट के साथ-साथ पीजी डिप्लोमा के सात कोर्स में भी दाखिला लिया जा सकता है।  


IGNOU में स्नातक (Graduation), Certificate, Diploma, स्नातकोत्तर (Post graduation) के दर्जनों कोर्स उपलब्ध हैं। यहां से तकनीकी और वर्तमान में रोजकार के लिए कारगर साबित होने वाले दर्जनों कोर्स का विकल्प उपलब्ध है। लगभग सभी शहरों में इसके स्टडी सेंटर भी हैं। अन्य कोर्स में पढ़ाई के साथ-साथ इस विश्वविद्यालय से कोर्स किया जा सकता है।  


नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी में नामांकन की प्रक्रिया : 
- यहां नामांकन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। 
- इस लिंक पर क्लिक कर सीधे नामांकन पेज पर जाएं-  https://www.nou.ac.in/admission
- पहले से रजिस्टर नहीं हों तो प्रोफाइल बनाएं, यहां कोर्स का नाम और अपना विवरण दें।
- आइडी पासवर्ड से लॉगइन करें, कोर्स से जुड़ा विवरण दें। 
- आवश्यक प्रमाणपत्र अपलोड करें, फोटो व सिग्नेचर भी। 
- ऑनलाइन भुगतानद की प्रक्रिया पूरी कर उसका रिसिप्ट सुरक्षित रख लें। 

IGNOU में नामांकन की प्रक्रिया : 
यहां नामांकन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। 

- IGNOU से होने वाले कोर्स की सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें- 

https://ignouadmission.samarth.edu.in/index.php/site/programmes

- नामांकन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- 

https://ignouadmission.samarth.edu.in/index.php/registration/user/register