Oscar 2026 India: ऑस्कर में भारत का जलवा, आयुष्मान खुराना और कमल हासन को मिला वोटिंग करने का सम्मान 

311   0
TrendingInternational Entertainment
Oscar 2026 India: 26 जून 2025 को ऑस्कर अवॉर्ड्स (Academy of Motion Picture Arts and Sciences) ने अपनी वोटिंग कमेटी के लिए 534 नए लोगों को न्योता भेजा। इनमें भारत से 5 टैलेंटेड लोग शामिल हैं। यह मौका उन चुनिंदा लोगों को ही मिलता है जो सिनेमा में कुछ खास करते हैं।

क्या है Oscar Awards? 

ऑस्कर अवॉर्ड दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म अवॉर्ड माना जाता है। इसे हर साल अमेरिका में लॉस एंजेलिस शहर में दिया जाता है। ऑस्कर अवॉर्ड को "एकेडमी अवॉर्ड" भी कहा जाता है। इसकी शुरुआत 1929 में हुई थी। इस अवॉर्ड को जीतना किसी भी फिल्म या कलाकार के लिए बहुत बड़ी बात होती है। जीतने वालों को एक सुनहरी ट्रॉफी मिलती है, जिसे सब “ऑस्कर” कहते हैं।

भारत से किन-किन को बुलाया गया? 

🔹 आयुष्मान खुराना (एक्टर)

बिना मसाले वाली फिल्मों से भी हिट होने वाले आयुष्मान अब ऑस्कर की वोटिंग में हिस्सा लेंगे। ‘अंधाधुन’ और ‘आर्टिकल 15’ जैसी फिल्मों से उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है।

🔹 कमल हासन (एक्टर)

दक्षिण भारत के दिग्गज कलाकार कमल हासन को भी इस साल ऑस्कर वोटिंग राइट्स मिले हैं। ‘नायकन’, ‘विक्रम’ जैसी फिल्मों ने उन्हें ग्लोबल पहचान दी।

🔹 पायल कपाड़िया (डायरेक्टर-राइटर)

‘All We Imagine As Light’ फिल्म बना कर पायल ने 2024 के Cannes में Grand Prix जीता। ये फिल्म कम बजट में बनी लेकिन दिलों को छू गई।

🔹 मक्सिमा बसु (कॉस्ट्यूम डिजाइनर)

‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘All We Imagine As Light’ में मक्सिमा की ड्रेस डिज़ाइनिंग ने फिल्मों को सजीव बना दिया।

🔹 रणबीर दास (सिनेमैटोग्राफर)

फिल्म की कहानी को खूबसूरत कैमरे से दिखाना रणबीर दास की खासियत है। उनके काम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है।


Oscar 2026 में क्या नया होगा ?

**सभी कैटेगरी में वोट करने से पहले फिल्में देखनी अनिवार्य होंगी। पहले यह नियम सिर्फ विदेशी और शॉर्ट फिल्मों के लिए था, अब हर कैटेगरी में लागू होगा।

**नया अवॉर्ड – कास्टिंग डायरेक्टर्स को सम्मान। अब उन लोगों को भी अवॉर्ड मिलेगा जो फिल्मों के लिए सही कलाकार चुनते हैं।

**म्यूजिक और इंटरनेशनल कैटेगरी में बदलाव- गानों और बैकग्राउंड स्कोर के सबमिशन की डेट और पहले आ गई है। अब रिफ्यूजी डायरेक्टर की फिल्में भी इंटरनेशनल कैटेगरी में शामिल हो सकेंगी। AI के इस्तेमाल पर साफ गाइडलाइन बनी है: इंसानी रचनात्मकता को प्राथमिकता मिलेगी।


Important Dates 

*12–16 जनवरी 2026: नॉमिनेशन वोटिंग

*22 जनवरी 2026: नॉमिनेशन की घोषणा

*5 मार्च 2026: फाइनल वोटिंग खत्म

*15 मार्च 2026: ऑस्कर अवॉर्ड नाइट


कौन करेगा 98th Oscar Award होस्ट?

मशहूर कॉमेडियन कोनन ओ'ब्रायन इस बार शो को होस्ट करेंगे। उनके जोक्स और अंदाज़ से इवेंट मजेदार होगा।