BRABU : आरटीआई से कॉपी निकालने में हुआ यह बदलाव

213   0
Education
Education Desk| Muzaffarpur
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में अब सूचना के अधिकार (RTI) के तहत कॉपी निकालने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। अब विद्यार्थियों को आवेदन करने के बाद सीधे कॉपी नहीं मिलेगी। कॉपी के लिए बनी कमेटी पहले इसे देखेगी। यदि इसमें कोई त्रुटि हाेगी या रिटोटलिंग व कोई उत्तर बिना जांचा हुआ रहेगा तो उसे मार्क करते हुए संबंधित विभाग को भेजेगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो.राम कुमार ने बताया कि यदि कॉपी में कोई त्रुटि रहेगी तो उसे सुधारने के बाद विद्यार्थियों को कॉपी दी जायेगी। पारदर्शी तरीके से काम हो इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।