Bank of Baroda Mein Khata Khulayo: गाने पर बवाल! बैंक ने भेजा नोटिस, जानिए पूरी सच्चाई 

283   0
TrendingEntertainment
Bank of Baroda Mein Khata Khulayo: इन दिनों एक मजेदार गाना हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ है – "बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुलवाओ". सोशल मीडिया पर इस गाने ने जबरदस्त धूम मचा दी है. राजस्थानी अंदाज़, मजेदार बोल और देसी ठाठ से बना ये गाना हर किसी को पसंद आ रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये गाना किसने गाया? इसके पीछे की असली कहानी क्या है?
क्यों हुआ वायरल?

ये गाना एक देसी राजस्थानी स्टाइल में गाया गया है, जिसमें एक देवरानी अपनी जेठानी को चिढ़ाती है. बात-बात में वो कहती है कि उसका पति विदेश (इराक) से बहुत पैसा भेजता है, और उसने बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुलवा लिया है. गाने के बोल इतने मजेदार हैं कि लोग उस पर रील्स बना रहे हैं, शेयर कर रहे हैं और गुनगुना रहे हैं.
कौन है असली सिंगर?
गाने को सबसे पहले गाया था बलवीर सैनी ने, जो राजस्थान के चिराना गांव (झुंझुनूं ज़िला) के रहने वाले हैं. उन्होंने ये गाना होली पर चंग की थाप पर गाया था. बलवीर सैनी बताते हैं कि असली गाना तो लीलाराम गुर्जर बांकोटी ने लिखा और गाया था. लीलाराम जी कोटपूतली के पास एक गांव से हैं. उन्होंने ये गाना 23 दिसंबर 2020 को अपने यूट्यूब चैनल पर डाला था, लेकिन तब गाना ज्यादा नहीं चला.
कैसे हुआ वायरल?

2 मार्च 2025 को बलवीर सैनी ने ये गाना गाया. 4 मार्च को उन्होंने फेसबुक और यूट्यूब पर वीडियो डाल दिया. फिर क्या था! लोग इस गाने पर रील्स बनाने लगे. 19 मार्च को लोकगायक केबी नारेड़ी ने इस गाने को स्टूडियो में गाकर यूट्यूब पर डाला.
अब इस गाने के कई वर्ज़न बन चुके हैं – कोई डीजे मिक्स, कोई फनी स्टाइल, तो कोई नए बोल के साथ!
बैंक ऑफ बड़ौदा का रिएक्शन
गाना इतना वायरल हो गया कि बैंक ऑफ बड़ौदा को इस पर एक नोटिस जारी करना पड़ा. उन्होंने कहा कि गाने में बैंक का नाम बिना इजाजत इस्तेमाल किया गया है, और इसे हटाया जाए.