वर्दी दागदार : समस्तीपुर में महिला थानेदार रिश्वत लेते गिरफ्तार 
309   0
Crime
News Desk| Samastipur
समस्तीपुर जिले की महिला थानेदार पुतुल कुमारी को निगरानी ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया।वह रिश्वत लेने के लिए अपने निजी ड्राइवर गुड्डू कुमार का इस्तेमाल कर रही थी। समस्तीपुर जिले के छतौना पंचायत निवासी राजीव रंजन सिंह के खिलाफ महिला थाने में एक महिला ने आवेदन दिया था। इसके बाद थानाध्यक्ष ने राजीव को नोटिस भेजकर थाने बुलाया। अप्रत्यक्ष रूप से इशारा किया कि मामला निपटाने के लिए 20 हजार रुपये देने होंगे। पैसे की मांग थाने के चालक गुड्डू कुमार के माध्यम से की गई, ताकि थानेदार पुतुल कुमारी पर इसकी आंच न आए। परेशान होकर राजीव रंजन ने निगरानी विभाग को इसकी जानकारी दी। निगरानी ने शिकायत की पड़ताल की और मामला सही पाए जाने पर जाल बिछाकर पुतुल कुमारी और थाने के निजी चालक को  गिरफ्तार कर लिया।