अब लंगट सिंह कॉलेज में दाखिला लेने वालों को मिलेगी हॉस्टल की सुविधा

203   0
TrendingEducationMy City
News Desk| Muzaffarpur 
लंगट सिंह काॅलेज में नामांकन लेने वाले Students काे अब छात्रावास की सुविधा दी जाएगी। कॉलेज प्रशासन की ओर से इसको लेकर दिशानिर्देश दिया गया है। जो छात्र छात्रावास में रहने को इच्छुक हों। वे कॉलेज के छात्रावास में रह सकते हैं। छात्रों के लिए 100 बेड और छात्राओं के लिए 40 बेड के छात्रावास की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए विद्यार्थियों को काॅलेज की वेबसाइट पर  Apply करना होगा। वेबसाइट से आवेदन की प्रिंट लेकर उसे भरकर आवश्यक दस्तावेज के साथ कॉलेज में जमा करना है। इसके लिए पांच अगस्त तक का समय दिया गया है। 
51 सौ रुपये दो सेमेस्टर का शुल्क : 
छात्रावास में रहने के लिए दो सेमेस्टर का शुल्क 51 सौ रुपये जमा करना होगा। कॉलेज प्रशासन का स्पष्ट निर्देश है कि हॉस्टल एक ही सत्र के लिए मिलेगा। अर्थात एक कोर्स पूरा होते ही दूसरे में दाखिला लेने वालों की गुंजाइश नहीं है। हाॅस्टल में रहने के साथ ही मेस का शुल्क अलग से देना होगा। 

गर्मी में आठ बजे बंद हो जाएगा गेट : 
गर्मी के दिनों में छात्रावास का मेन गेट रात में 8 बजे बंद हो जाएगा। वहीं ठंड के समय में शाम 6 बजे मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। छात्रों को इससे पहले छात्रावास में आ जाना है। बताते चलें कि छात्र लगातार छात्रावास की सुविधा देने की मांग कर रहे थे। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने नियमावली तैयार की है।