SITAMARHI : डॉ ओपी राय ने गोयनका कॉलेज में ग्रहण किया पदभार 
302   0
TrendingEducation
News Desk| Sitamarhi
राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज के नये प्राचार्य के रूप में प्रो.ओमप्रकाश राय ने गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान प्रभारी प्राचार्य प्रो.डॉ टीपी सिंह ने उन्हें पदभार सौंपा। कॉलेज के शिक्षकों व कर्मचारियों व शहर के कई गणमान्य लोगों ने नये प्राचार्य का स्वागत किया। उन्हें मिथिला का पाग पहनाया गया। पदभार ग्रहण करने के बाद प्राे.ओपी राय ने कहा कि मां जानकी की जन्मस्थली पर उन्हें शिक्षा का अलख जगाने के लिए भेजा गया है. इसके लिए हम सभी को प्रतिबद्ध रहना है. पहली प्राथमिकता गुणवत्तापूर्ण शिक्षा होगी. इस स्वागत सत्र की अध्यक्षता अर्थपाल प्रो.मो.सनाउल्लाह व धन्यवाद ज्ञापन परीक्षा नियंत्रक डॉ उमेश शर्मा ने किया। 
बता दें कि डॉ.ओमप्रकाश राय इससे पूर्व लंगट सिंह कॉलेज के प्राचार्य थे। वहीं उससे पहले आरएन कॉलेज हाजीपुर और बीएमडी कॉलेज दयालपुर में प्राचार्य के पद पर वे रहे हैं। वहीं बिहार लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में भी उन्होंने पूर्व में सेवा दी है। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से वैसे प्राचार्य जिन्होंने पांच वर्ष की अवधि पूर्ण कर ली थी उनका तबादला किया है। 22 जुलाई को सात कॉलेजों के प्राचार्यों का तबादला किया गया है। वहीं 23 कॉलेजों में लॉटरी सिस्टम से बहाली की गयी है।