Samastipur : बारिश के बाद से फाॅल्ट के कारण लगुनियां पावर सब स्टेशन से बिजली सप्लाई प्रभावित
150   0
TrendingMy City
News Desk| Samastipur
बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए स्थापित लगुनियां पावर सब स्टेशन की हालत धीरे धीरे जर्जर होती जा रही है। शुक्रवार की सुबह हुई बारिश के बाद से फाॅल्ट के कारण लगुनियां पावर सब स्टेशन से बिजली सप्लाई प्रभावित हो गई। गर्मी और उमस के मौसम में बिजली न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। घरों में पानी की किल्लत हो गई। बिजली विभाग की टीम खराबी दूर करने में जुटी रही, लेकिन सफलता नहीं मिली।  ई-पावर हाउस व मोहनपुर पावर हाउस से जोड़कर रोटेशन के आधार पर बिजली सप्लाई की गई। रोटेशन पर बिजली सप्लाई जाते ही टाउन टू व ताजपुर रोड फीडर नम्बर छह में बिजली आने जाने का खेल शुरू हो गया। इससे उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश देखा गया।

पांच एमवीए के पॉवर ट्रांसफाॅर्मर का सीटी ब्लास्ट होने व पैनल में पानी के कारण मॉइस्चर लगने के कारण लगुनियां पावर सब स्टेशन से विद्युत सप्लाई बंद हो गई है। करीब छह वर्ष पहले बने इस पीएसएस की स्थिति यह है कि किसी दिन भी यह बैठ सकती है। इधर रेलवे भी इस पीएसएस से काफी परेशान है। बताते चलें कि रेलवे के 33 केवीए से टेपिंग कर इस पीएसएस को सप्लाई दी जा रही है। जब भी फाल्ट होता है तो रेलवे की बिजली सप्लाई प्रभावित हो जाती है।