मौत या हादसा? ई-रिक्शा चालक की संदिग्ध मौत पर बवाल, थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन

CrimeMy City
News Desk| Muzaffarpur
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ। सिकंदरपुर के अखाड़ाघाट बांध रोड निवासी बैद्यनाथ पटेल (40) का शव रविवार सुबह बांध किनारे मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों ने इसे हत्या करार देते हुए जमकर हंगामा किया और थाने के सामने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। यह घटना कई सवाल खड़े कर रही है: क्या यह महज एक हादसा था या सोची-समझी हत्या?
शाम को निकले, सुबह मिला शव, चोट के निशान भी
बैद्यनाथ पटेल शनिवार सुबह 6 बजे अपने ई-रिक्शा के साथ घर से निकले थे। रात तक घर न लौटने पर परिवार चिंतित था। देर रात करीब 11 बजे परिजनों को सूचना मिली कि बैद्यनाथ बांध पर बेहोश पड़े हैं। जब वे मौके पर पहुंचे और उन्हें एसकेएमसीएच ले गए, तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि उनके शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान थे, जिससे उन्हें हत्या का शक है।

पुलिस ने कहा- जांच जारी, हत्या या बीमारी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
घटना की जानकारी मिलते ही नगर एसडीपीओ-1 सुरेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित भीड़ को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन लोग अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और 4 लाख रुपये मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में सिर पर हल्की चोट मिली है, लेकिन आसपास खून का कोई निशान नहीं था। पुलिस ने हत्या और बीमारी दोनों पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा।