पर्यावरण के प्रति असंवेदनशीलता, सामूहिक आत्महत्या की कोशिश– आचार्य पावन महाराज

860   0
CrimeMy City
मुजफ्फरपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को वसुधा कल्याण आश्रम के प्रकृति संरक्षण संबंधी प्रकोष्ठ श्री तरुमित्र प्रज्ञा परिषद् एवं वरुणाराधना के स्वयंसेवकों की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय खेल परिसर से आश्रम की ओर से आयोजित होने वाले वन महोत्सव माह के लिए पीपल, बरगद एवं नीम सहित विभिन्न प्रकार के लगभग 200 पौधों को एकत्र किया गया। आश्रम के प्रतिष्ठाता आध्यात्मिक गुरु आचार्य पावन महाराज ने सभी स्वयंसेवकों को पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में जागरूक किया। कहा कि पर्यावरण के प्रति असंवेदनशीलता के कारण हम सभी सामूहिक आत्महत्या की ओर बढ़ रहे हैं। अतः वर्तमान में हम सभी को एक व्यापक दृष्टि के साथ पर्यावरण संरक्षण के कार्य को करना होगा ताकि जल, वायु और भूमि प्रदूषण से मुक्त रह सके। श्री तरुमित्र प्रज्ञा परिषद के अध्यक्ष देवेश्वर कुमार ने कहा कि आने वाले वर्षा काल में वन महोत्सव के माध्यम से कल्याण आश्रम के सभी स्वयं सेवक देशभर में वृहद स्तर पर पौधारोपण का कार्य करेंगे। साथ-साथ जल संरक्षण के प्रति भी लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी भीषण गर्मी का मौसम है इस समय में कल्याण आश्रम के सभी स्वयंसेवक पौधे एकत्रित करने के कार्य में लगे हैं वर्षाकाल के प्रारम्भ होने पर उन्हें उचित स्थानों पर लगाया जाएगा। इस अवसर पर स्वयं के प्रबंध निदेशक गौरव रंजन, पंकज कुमार, दीपक कुमार, प्रणय कुमार ’चुन्नू’, पीयूष राज, शशि रंजन, अरविंद तिवारी, आशीष कुमार, बिट्टू पाण्डेय, आदित्य कुमार, रामनाथ, रुद्र नारायण ठाकुर एवं अन्य स्वयं सेवक उपस्थित रहे।