पीजी का एडमिट कार्ड जारी, कॉलेज व विभागों से करें प्राप्त 

617   0
Education
मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने पीजी सत्र 2024-26 के प्रथम सेमेस्टर का Admit Card जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय की ओर से सभी पीजी विभागों और कॉलेजों को इसकी सूचना दे दी गयी है। 9 जून से पीजी के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो रही है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है। इसमें 10 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। 
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कई छात्र गुरुवार को कॉलेज व पीजी विभागों में पहुंचे। उन्हें एडमिट कार्ड दिया गया, लेकिन उसमें कई कॉलम खाली थे। ऐसे में विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत की।