मुजफ्फरपुर में सेक्स रैकेट के मामले में पुलिस की कार्रवाई, होटल और फ्लैट किया गया सील

414   0
Crime
मुजफ्फरपुर। सेक्स रैकेट के संचालन और लड़कियों को लाकर यहां देह व्यापार के मामले में मुजफ्फरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अघाेरिया बाजार स्थित एक होटल को सील किया गया है। वहीं छाता बाजार स्थित अपार्टमेंट के फ्लैट को भी सील किया गया है जहां लड़कियाें को रखा जाता था। एसडीओ पूर्वी के निर्देश पर एसडीपीओ नगर-1 सीमा देवी के नेतृत्व में पुलिस ने यह कार्रवाई की है। सीमा देवी ने कहा है कि भारतीय न्याय संहिता के प्रावधान के तहत जहां देह व्यापार जैसी गतिविधियां संचालित होती हैं। उस स्थल को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सील करने का प्रावधान है। इसी के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है। वहीं होटल संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बताते चलें कि अघोरिया बाजार चौक के पास स्थित होटल सेंट्रल पार्क के प्रबंधक के साथ देह व्यापार करने वाले लोगों की लंबी चैटिंग मिली थी। इससे पुलिस को यह प्रमाण मिला था कि यहां लड़कियां भेजी जाती थीं।