TrendingMy City
मुजफ्फरपुर। लंगट सिंह कॉलेज मैदान में गुरुवार से शुरू हो रहे गृहरक्षक बहाली को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने सक्षमता जांच परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग की। मॉक ड्रील का निरीक्षण भी किया। मुजफ्फरपुर जिले में गृहरक्षकों के 296 रिक्त पदों के लिए 17319 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसकी शारीरिक दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा 14 जून से 2 जुलाई तक होनी है। 16 दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा में 13669 पुरुष तथा 3649 महिला के साथ ही एक ट्रांसजेंडर भी शामिल होंगे। इसकाे लेकर तीन जून को ही प्रवेश पत्र जारी किया जा चुका है।
जिला पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सरकारी दिशानिर्देश के अनुरूप स्वच्छ, पारदर्शी एवं विधि सम्मत तरीके से जांच परीक्षा का कार्य पूरी ईमानदारी एवं जवाबदेही से सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया है। ब्रीफिंग के दौरान संबंधित अधिकारियों को कार्य , दायित्व एवं उनकी भूमिका के बारे में अवगत कराया गया। सभी अधिकारियों को अपनी अपनी ड्यूटी पर समय से हाजिर रहने तथा पूरी जवाबदेही से कर्तव्य का निर्वहन करने का निर्देश दिया है।
कार्य को सुगम एवं सुचारु रूप से संपादित करने को लेकर हर गतिविधि के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। प्रत्येक काउंटर पर अधिकारियों एवं कर्मियों की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने कहा है कि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। आवश्यक दवा, डॉक्टर के साथ मेडिकल टीम की तैनाती की गई है। मेडिकल टीम को एंबुलेंस के साथ सक्रिय एवं तत्पर रहने का निर्देश दिया गया है। शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के विधिवत एवं नियमानुसार संचालन हेतु अवैध एवं अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाया गया है। मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा गेट पर कड़ाई से जांच की जाएगी तथा वैध उम्मीदवार को ही परिसर के भीतर प्रवेश दी जाएगी। वैसे व्यक्ति जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है वही अभ्यर्थी परिसर में प्रवेश कर पाएंगे।
परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने हेतु बायोमेट्रिक सिस्टम का पालन किया जाएगा। परीक्षा के सफल एवं सुचारु संचालन तथा प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं जिसमें अधिकारियों एवं कर्मियों की तैनाती की गई है तथा उनके दायित्व का निर्धारण किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूर्वी विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे। अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर सीमा देवी विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे।
Donec turpis erat, scelerisque id euismod sit amet, fermentum vel dolor. Nulla facilisi. Sed pellen tesque lectus et accu msan aliquam. Fusce lobortis cursus quam, id mattis sapien.