वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए 25 जून को एन्ट्रेंस एग्जाम, तीन जगहों पर होंगे एग्जाम सेंटर
Admission in Vocational Courses: बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में चलने वाले वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए 25 जून को एंट्रेंस एग्जाम होने वाला है। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने तीन एग्जाम सेंटर बनाए हैं –
🔹 लंगट सिंह कॉलेज (LS College)
🔹 रामवृक्ष बेनीपुरी महिला कॉलेज
🔹 रामदयालु सिंह कॉलेज
कब मिलेगा एडमिट कार्ड ?
22 जून को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। जो भी स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है, वे इसे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।
परीक्षा का समय और पैटर्न
-परीक्षा की तारीख: 25 जून 2025 (मंगलवार)
-समय: दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक
-रिपोर्टिंग टाइम: दोपहर 12:30 बजे तक पहुंचना जरूरी है
-कुल समय: 2 घंटे
-कुल प्रश्न: 50
-हर सवाल के अंक: 2 नंबर
-नेगेटिव मार्किंग - नहीं है
कितने छात्रों ने किया आवेदन?
अब तक 3716 स्टूडेंट्स ने एडमिशन के लिए आवेदन किया है। इसमें से –
-BCA कोर्स के लिए: 1527 आवेदन
-इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री: 8 आवेदन
-बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन: 9 आवेदन
*ग्रेजुएशन वाले कोर्स के लिए:
-सवाल 10वीं और 12वीं लेवल के होंगे।
-इंग्लिश और जनरल नॉलेज (GS) से भी सवाल आएंगे।
*PG और डिप्लोमा कोर्स के लिए:
-सवाल ग्रेजुएशन लेवल के होंगे।
जरूरी बातें
✅ एडमिट कार्ड समय पर डाउनलोड कर लें।
✅ समय से पहले सेंटर पर पहुंचें।
✅ कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं है, इसलिए सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करें।
✅ पेन, एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ साथ जरूर लाएं।
Donec turpis erat, scelerisque id euismod sit amet, fermentum vel dolor. Nulla facilisi. Sed pellen tesque lectus et accu msan aliquam. Fusce lobortis cursus quam, id mattis sapien.