International Yoga Day 2025: MDDM कॉलेज, मुजफ्फरपुर में उत्साहपूर्वक मनाया गया आयोजन
International Yoga Day 2025 | Muzaffarpur: आज एम.डी.डी.एम कॉलेज, मुजफ्फरपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह और ऊर्जा के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम एनएसएस प्रभारी डॉ. शगुफ्ता नाज़ तथा एनसीसी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. देबश्रुति के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. कनुप्रिया द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा:- "योग केवल शरीर की क्रियाएं नहीं, आत्मा की अनुभूति है। यह जीवन को संतुलित, संयमित और सकारात्मक बनाता है।"
कार्यक्रम में योग शिक्षक के रूप में प्रोफेसर निशी कान्ति (मनोविज्ञान विभाग) ने भाग लिया। उन्होंने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को विभिन्न योग क्रियाएं सिखाईं एवं उनके स्वास्थ्य लाभों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही सभी को योग को अपनी जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर कॉलेज की शिक्षिकाओं, एनएसएस एवं एनसीसी के वॉलंटियर्स सहित अनेक छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। कार्यक्रम का संचालन तान्या ने कुशलतापूर्वक किया एवं मुस्कान ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस आयोजन में प्रमुख रूप से उपस्थित शिक्षकों में शामिल रहे:_डॉ. नवनीता, डॉ. सदफ, डॉ. प्रांजलि, डॉ. श्वेता, डॉ. अर्चना, डॉ. आशा, डॉ. रिंकू, डॉ. अर्चना तिवारी एवं डॉ. सुधांशु, साथ ही अन्य संकाय सदस्यों ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को योग के माध्यम से मानसिक, शारीरिक एवं आत्मिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा एक स्वस्थ जीवनशैली की ओर अग्रसर करना था।
Donec turpis erat, scelerisque id euismod sit amet, fermentum vel dolor. Nulla facilisi. Sed pellen tesque lectus et accu msan aliquam. Fusce lobortis cursus quam, id mattis sapien.